कमलेश नागरकोटी की ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिए भारतीय टीम में वापसी

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच पिछले साल राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।

By भाषा | Published: September 30, 2019 06:14 PM2019-09-30T18:14:16+5:302019-09-30T18:14:16+5:30

Kamlesh Nagarkoti Returns to Indian Team for Emerging Asia Cup | कमलेश नागरकोटी की ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिए भारतीय टीम में वापसी

कमलेश नागरकोटी की ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिए भारतीय टीम में वापसी

googleNewsNext

युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने चोटिल होने के कारण 19 महीने तक बाहर रहने के बाद आगामी ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिये सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की।

पिछले साल न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले नागरकोटी पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में विशेषज्ञों ने लगातार निगरानी रखी। वह यहां पीठ के निचले हिस्से, एड़ी और टखने का उपचार करा रहे थे।

इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच पिछले साल राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। ‘एमर्जिंग एशिया कप’ नवंबर में बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम इस प्रकार रहा है : विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बीआर शरथ (कप्तान और विकेटकीपर) चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, संवीर सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतिक शौकीन, एसए देसाई, अर्शदीप सिंह, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी.रेखाडे, कुलदीप यादव।

Open in app