जोंटी रोड्स ने शेयर किया क्वारंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेलते लोगों का वायरल वीडियो, कहा, 'इसीलिए मैं भारत से बेहद प्यार करता हूं'

Jonty Rhodes, Cricket In Quarantine: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने एक वायरल वीडियो शेयर किया है जिसमें एक क्वारंटाइन सेंटर में लोग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2020 16:14 IST2020-06-11T16:09:53+5:302020-06-11T16:14:06+5:30

Jonty Rhodes Shares Viral Video Of People Playing Cricket In Quarantine centre | जोंटी रोड्स ने शेयर किया क्वारंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेलते लोगों का वायरल वीडियो, कहा, 'इसीलिए मैं भारत से बेहद प्यार करता हूं'

जोंटी रोड्स ने शेयर किया क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के क्रिकेट खेलने का वीडियो

Highlightsपूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने शेयर किया क्वांरटाइन सेंटर में क्रिकेट खेलते लोगों का वीडियोलोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, भारत के बारे में ऐसा क्या है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है: रोड्स

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने ट्विटर पर क्वारंटाइन सेंटर में कुछ लोगों द्वारा क्रिकेट खेलने का एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि वह क्यों भारत को 'बहुत' प्यार करते हैं। 

ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है और इसी को इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर किया था। जोंटी रोड्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, भारत के बारे में ऐसा क्या है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं, क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?'

जोंटी रोड्स से पहले उमर अब्दुल्ला ने भी शेयर किया था वीडियो

इससे पहले बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने भी यही वीडियो शेयर किया था, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि इसे कहां फिल्माया गया है।

भारत भी दुनिया के अन्य देशों की तरह ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा, जिसकी वजह से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मार्च से ही थमा हुआ है। इसकी वजह से ही टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा, जबकि आईपीएल का 13वां सीजन भी अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।  

माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टलने की सरूत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल 2020 का आयोजन हो सकता है, हालांकि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड के भविष्य़ पर फैसला जुलाई तक के लिए टाल दिया है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य संघों के लिखे अपने पत्र में गुरुवार को कहा कि बोर्ड आईपीएल 2020 की इसी साल बंद दरवाजों के पीछे आयोजन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। 

Open in app