जिम लेकर ने एक टेस्ट पारी में 10 विकेट समेत मैच में झटके थे 19 विकेट, 63 साल बाद भी नहीं टूटा अनोखा रिकॉर्ड

Jim Laker: इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 31 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में किया था एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 31, 2019 1:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देजिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 19 विकेट लिए थेइंग्लैंड के जिम लेकर ने इस मैच में पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थेजिम लेकर एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे

जिम लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर थे, जो सरे क्रिकेट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए 1946 से 1959 के बीच खेले थे। 9 फरवरी 1922 को जन्मे जिम लेकर ऑफ ब्रेक गेंदबाज थे और उन्होंने अपने 46 टेस्ट में 139 विकेट लिए हैं। 

जिम लेकर ने (26-31 जुलाई) 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था (एक पारी में 10 विकेट), जो अब भी कायम है।  इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जिम लेकर ने आज ही के दिन 63 साल पहले 1956 में एक ऐसा करिश्मा किया था, जो फिर कभी नहीं दोहराया जा सका। 

जिम लेकर ने 31 जुलाई 1956 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज टेस्ट के दौरान एक ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के 19 विकेट झटकते हुए अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, जो 63 साल बाद अब भी कायम है।

जिम लेकर ने 63 साल पहले किया था एक मैच में 19 विकेट लेने का कारनामा

जिम लेकर ने उस टेस्ट की पहली पारी में महज 37 रन देकर 9 और दूसरी पारी में 53 रन देकर 10 विकेट झटकते हुए मैच में कुल 90 रन देकर 19 विकेट लेने का अद्भुत कमाल किया था।

मैनचेस्टर में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए डेविड शेपर्ड और पीटर रिचर्डसन के शतकों की मदद से 459 रन बनाए। इसके जवाब में जिम लेकर (37/9) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 84 रन पर सिमट गई।  जिम लेकर की गेंदों का जादू दूसरी पारी में भी जारी रहा और उन्होंने 53 रन देकर 10 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 205 रन पर समेटते हुए एक पारी और 170 रन से जोरदार जीत हासिल की। उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गिरे कुल 20 विकेटों में से जिम लेकर के अलावा एकमात्र विकेट रिचर्ड लॉक ने लिया था।  

जिम लेकर टेस्ट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे। इसके बाद 1999 में भारत के अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट झटकते हुए ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे। 

टेस्ट क्रिकेट के 142 सालों के इतिहास में अब तक जिम लेकर और अनिल कुबंले ही दो गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।

जिम लेकर ने इंग्लैंड के लिए अपने 46 टेस्ट मैचों में 139 विकेट लिए थे।

टॅग्स :जिम लेकरइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमएशेज टेस्ट सीरीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या