पदार्पण टेस्ट में अय्यर का शतक, भारत के आठ विकेट पर 339 रन

By भाषा | Published: November 26, 2021 12:12 PM

Open in App

कानपुर, 26 नवंबर श्रेयर अय्यर ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमा दिया जिसकी मदद से भारत ने टिम साउदी के पांच विकेट के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक आठ विकेट पर 339 रन बना लिये ।

कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाये । वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए । इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं ।

सुबह के सत्र में अधिकांश रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाये जो 54 गेंद में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं । सुबह के सत्र में 81 रन बने लेकिन चार विकेट भी गिरे ।

यह सत्र साउदी के नाम रहा जिन्होंने 27 . 4 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिये । अपना 80वां टेस्ट खेल रहे साउदी 13वीं बार यह कमाल कर चुके हैं । उन्होंने सबसे पहले दूसरी नयी गेंद से रविंद्र जडेजा को आउट किया जो कल के स्कोर 50 रन पर ही लौट गए ।

रिधिमान साहा 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए । दूसरी ओर अय्यर ने काइल जैमीसन को थर्डमैन पर शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया । उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये ।

उनके शतक से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा क्योंकि अगले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे ।

साउदी ने कवर में विल यंग के हाथों लपकवाकर अय्यर की पारी का अंत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या