ईश सोढ़ी के संघर्ष से बचा न्यूजीलैंड, 34 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर में जीता टेस्ट सीरीज

कीवी आखिरी दिन का खेल खत्म होने कर 8 विकेट खोकर 256 रन बना सके और मैच बचाने में कामयाब रहे।

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2018 01:40 PM2018-04-03T13:40:17+5:302018-04-03T13:50:55+5:30

ish sodhi struggle helps new zealand win home test series against england after 34 years | ईश सोढ़ी के संघर्ष से बचा न्यूजीलैंड, 34 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर में जीता टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैेड Vs इंग्लैंड

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: ईश सोढ़ी (नाबाद 56) के संघर्ष और कोलिन डे ग्रैंडहोम (45) के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रा कराने में कामयाब रहा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज भी 1-0 से जीत ली है। ऑकलैंड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया था।

न्यूजीलैंड ने 1983-84 के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में कोई टेस्ट सीरीज जीता है। साथ ही न्यूजीलैंड ने 19 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीता है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य था। कीवी आखिरी दिन का खेल खत्म होने कर 8 विकेट खोकर 256 रन बना सके और मैच बचाने में कामयाब रहे। (और पढ़ें- आईपीएल में फिनिशर के रोल में नहीं खेलेंगे धोनी, कोच फ्लेमिंग ने दी ये नई जिम्मेदारी)


इंग्लैंड की ओर से रखे गए 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन के बिना विकेट गंवाए 42 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो उसे पहला झटका जल्द ही लगा। जीत रावल सोमवार के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े स्टुअर्ट ब्रॉ़ड का शिकार हुए।

इसके बाद अगली ही गेंद पर ब्रॉड ने कप्तान केन विलियम्सन (0) को भी पविलियन भेज न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया। विकेटों के गिरने का सिलसिला यही नहीं थमा और रॉस टेलर (13), हेनरी निरोलस (13) और बीजे बैटलिंग (19) के जल्दी-जल्दी पविलियन लौटने से न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ गई।

हालांकि, इस बीच सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (81) जमे रहे। वह छठे बल्लेबाज को तौर पर पविलियन लौटे। इसके बाद सोढ़ी, ग्रैंडहोम और नील वैगनर की छोटी-छोटी लेकिन ओवर निकालते हुए और अहम साझेदारियों ने इंग्लैंड को जीत से पहले ही रोक दिया। (और पढ़ें- IPL शुरू होने से पहले KKR के लिए अच्छी खबर, टीम से जुड़ें दो स्टार खिलाड़ी)

Open in app