बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी आयरलैंड की टीम, मगर इस बार होगा कुछ अलग

दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ओवल में 22 मई से शुरू होगी। इसके बाद बाकी के मैच चैम्सफोर्ड और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2020 16:09 IST

Open in App

बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम इस वर्ष मई में इंग्लैंड में बांग्लादेश के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम ने इस बात की घोषणा की है।

वारेन ड्यूटरोम ने कहा, "2020 आयरलैंड का सबसे बड़ा घरेलू सीजन है। इस दौरान तीन बड़े देश उनके देश का दौरा कर रहे हैं, जहां वे 15 मैचों की मेजबानी करेंगे।"

बता दें कि क्लोंटर्फ के रूप में अपना घरेलू मैदान गंवाने के बाद आयरलैंड क्रिकेट के पास अब केवल 12 पिच ही बची हैं। ऐसे में उसे बाकी बचे तीन अंतर्राष्ट्रीय मैदानों पर 15 मैचों का आयोजन करना पड़ रहा है।

दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत ओवल में 22 मई से शुरू होगी। इसके बाद बाकी के मैच चैम्सफोर्ड और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। टी-20 की शुरुआत से पहले आयरलैंड और बांग्लादेश की टीम बेलफास्ट में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमआयरलैंडइंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटी20आईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या