इस बार का आईपीएल होगा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट, रोजाना होनी चाहिए खिलाड़ियो की कोरोना जांच: नेस वाडिया

Ness Wadia: किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टूर्नामेंट बनेगा, लेकिन साथ ही खिलाड़ियों की रोजाना कोविड-19 जांच होनी चाहिए

By भाषा | Updated: July 24, 2020 16:30 IST2020-07-24T16:30:40+5:302020-07-24T16:30:40+5:30

IPL this year will be most watched ever, should be daily corona testing for players: KXIP co-owner Ness Wadia | इस बार का आईपीएल होगा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट, रोजाना होनी चाहिए खिलाड़ियो की कोरोना जांच: नेस वाडिया

नेस वाडिया ने कहा कि इस बार का आईपीएल सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट होगा (File Pic)

Highlightsइसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो: नेस वाडियाप्रायोजकों के लिये काफी फायदा होंगे और मुझे यकीन है कि वे इसे उस नजरिये से देखेंगे: नेस वाडिया

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सत्र होगा । उन्होंने हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की रोज जांच कराने की पैरवी की।

वाडिया ने कहा, ‘‘मैदान के भीतर और बाहर भी सुरक्षा को लेकर सख्त प्रोटोकॉल अपनाने होंगे ताकि आईपीएल सुरक्षित और सफल हो सके।’’

आईपीएल में क्रिकेटरों की रोच होनी चाहिए कोरोना जांच: वाडिया

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच रोज हो। मैं क्रिकेटर होता तो रोज जांच कराना चाहता। इसमें कोई हर्ज नहीं है।’’ आठ टीमों के आईपीएल में उस तरह जैविक सुरक्षा माहौल नहीं बनाया जा सकता जैसे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला में किया गया।

वाडिया ने कहा, ‘‘जैविक सुरक्षित माहौल के बारे में संजीदगी से विचार किया जाना चाहिये लेकिन मैं नहीं जानता कि आठ टीमों के टूर्नामेंट में यह संभव है। हम बीसीसीआई से मानक संचालन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’’

इस बार के आईपीएल से होगा सबसे ज्यादा फायदा: वाडिया 

उन्होंने कहा, ‘‘अमीरात में सबसे ज्यादा जांच दर रही है और उनके पास सारी तकनीक है। बीसीसीआई को पर्याप्त जांच सुनिश्चित कराने के लिये स्थानीय प्रशासन की मदद की जरूरत होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लॉजिस्टिक के हिसाब से सोचें तो हम यूएई में आईपीएल पहले भी करा चुके हैं। इस बार प्रोटोकॉल ज्यादा होंगे। उम्मीद है कि बीसीसीआई जरूरी कदम उठायेगा। ईपीएल जैसी फुटबॉल लीग से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है।’’

टीमों के लिये आर्थिक रूप से असुरक्षित माहौल में प्रायोजक जुटाना चिंता का सबब हो सकता है लेकिन वाडिया ने कहा कि इस साल आईपीएल से होने वाले फायदों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो। सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में। प्रायोजकों के लिये काफी फायदा होंगे और मुझे यकीन है कि वे इसे उस नजरिये से देखेंगे।’’ 

 

Open in app