IPL 2025: एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा, सीएसके ने तय कर लिए 4 खिलाड़ियों के नाम, पूर्व कप्तान तभी खेलेंगे जब...

सीएसके की पहचान बन चुके एमएस धोनी टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर मालिक श्रीनिवासन से बात कर सकते हैं। सीएसके रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन करेगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 29, 2024 10:50 AM2024-07-29T10:50:40+5:302024-07-29T10:53:07+5:30

IPL 2025 MS Dhoni future in CSK has decided 4 players retain mega-auction | IPL 2025: एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा, सीएसके ने तय कर लिए 4 खिलाड़ियों के नाम, पूर्व कप्तान तभी खेलेंगे जब...

IPL 2025: एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2025 से पहले मेगा-नीलामी होगीनजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन करेगीसीएसके रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन कर सकती है

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा-नीलामी होगी। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी। मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजिस को अपने अधिकांश खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। टीमों को एक निश्चित संख्या में खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी। हालांकि नियमों के मुताबिक यह संख्या चार या पांच से अधिक नहीं हो सकती है। बीसीसीआई जल्द ही टीम मालिकों के साथ एक बैठक कर सकता है जिसमें इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। 

इन सबके बीच चर्चा है कि सीएसके की पहचान बन चुके एमएस धोनी टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर मालिक श्रीनिवासन से बात कर सकते हैं। क्रिकबज ने उन चार खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट दी है जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है। बताया गया है कि सीएसके रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन करेगी।

माना जा रहा है कि धोनी खेलना जारी रख सकते हैं। अगर बीसीसीआई 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है तो धोनी नए सीजन में भी खेलते दिख सकते हैं। रुतुराज सीएसके के वर्तमान कप्तान हैं और फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें बरकरार रखा जाना तय है। रुतुराज ने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के कप्तान के रूप में पदभार संभाला था। रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में रुतुराज सीएसके की पहली पसंद हो सकते हैं। जडेजा का भी सीएसके के साथ बने रहना तय है। आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी से पहले उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। 

शिवम दुबे आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी में सीएसके में शामिल हुए। पथिराना उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें सीएसके ने तैयार किया है। उनको भी रिटेन किए जाने की पूरी संभावना है। बीसीसीआई 31 जुलाई को आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों बैठक करने वाला है। बैठक के दौरान रिटेंशन की संख्या और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। कुछ फ्रेंचाइजी के पास एक मजबूत कोर ग्रुप है और उनका लक्ष्य मेगा-नीलामी से पहले अधिकतम खिलाड़ियों को बनाए रखना है। यही कारण है कि ज्यादातर टीमों के मालिक चाहते हैं कि रिटेन खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 6 से 8 की जाए।

Open in app