IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया, केकेआर के 272 के जवाब में दिल्ली ने केवल 166 रन बनाए

अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये । दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला ।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 3, 2024 11:21 PM2024-04-03T23:21:39+5:302024-04-03T23:27:11+5:30

IPL 2024 Kolkata Knight Riders beat Delhi Capitals by 106 runs Sunil Narayan Rishabh Pant | IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया, केकेआर के 272 के जवाब में दिल्ली ने केवल 166 रन बनाए

नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरायाकेकेआर के 272 के जवाब में दिल्ली मे केवल 166 रन बनाए

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की। सुनील नारायण के बल्ले से छक्कों की बौछार के और युवा अंगकृष रघुवंशी के आईपीएल में बल्लेबाजी में पदार्पण पर अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को सात विकेट पर 272 रन बनाये। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद टीम केवल 166 रन ही बना सकी।

इससे पहले अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नारायण ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने 39 गेंद में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से 85 रन बनाये । दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाये। 

नारायण और रघुवंशी ने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाये। दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन गंवाये । केकेआर के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और 28 चौके जड़े । नारायण ने खलील अहमद को डीप प्वाइंट पर पहला चौका लगाया । उन्होंने ईशांत शर्मा के चौथे ओवर में तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन बंटोरे । 

दूसरी ओर फिल साल्ट को डेविड वॉर्नर से जीवनदान मिला लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके और अगली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 18 वर्ष के अंगकृष मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद को भी उन्होंने सीमारेखा पर पहुंचाया । दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके । नारायण और अंगकृष लगातार दो ओवरों में आउट हुए लेकिन उसके बाद रसेल ने रनों का प्रवाह जारी रखा । 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिल्ली कैपिटल की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई। पृथ्वी शॉ  सात गेंद में 10 रन बना सके। दिल्ली कैपिटल्स को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने मिचेल मार्श को रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। मिचेल मार्श के बाद इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल भी खाता खोले बिना आउट हो गए। स्टार्क की गेंद वॉर्नर के बल्ले से लगकर विकेट पर जा लगी। वह 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।  वरुण ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। पंत ने 25 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद पर आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, सुमित कुमार, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

Open in app