IPL 2023: मीडिया अधिकार से 48390 करोड़ की मोटी धनराशि हासिल, पंजाब किंग्स के सह मालिक बोले- घरेलू मैदान पर सात नहीं 14 मैच हो, जानें क्या है कारण

IPL 2023: बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार ई-नीलामी से 48390 करोड़ रुपये में बेचे, जो पिछले चक्र की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2022 03:38 PM2022-06-17T15:38:28+5:302022-06-17T15:39:25+5:30

IPL 2023 Punjab Kings Ness Wadia wants long duration two seasons 14 matches home ground not seven 48390 crores received media rights | IPL 2023: मीडिया अधिकार से 48390 करोड़ की मोटी धनराशि हासिल, पंजाब किंग्स के सह मालिक बोले- घरेलू मैदान पर सात नहीं 14 मैच हो, जानें क्या है कारण

आईपीएल ने क्रिकेट को जरूरी ऊर्जा प्रदान की है और इसे वैश्विक खेल बना दिया है। अब यह और बड़ा हो जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के लिये ढाई महीने का समय होगा।आईपीएल में अधिक घरेलू मैच होंगे और इसका सत्र लंबा खिंचेगा।आईपीएल ने क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है।

IPL 2023: पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मीडिया अधिकार से 6.2 अरब डॉलर की मोटी धनराशि हासिल की है और इसलिए अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया जाना चाहिए।

 

बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया अधिकार ई-नीलामी से 48390 करोड़ रुपये में बेचे, जो पिछले चक्र की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। अगले पांच वर्षों में आईपीएल में 94 मैच हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में आईपीएल के लिये ढाई महीने का समय होगा।

वाडिया ने उम्मीद जताई कि आईपीएल में अधिक घरेलू मैच होंगे और इसका सत्र लंबा खिंचेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल ने क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है। आईपीएल ने क्रिकेट को जरूरी ऊर्जा प्रदान की है और इसे वैश्विक खेल बना दिया है। अब यह और बड़ा हो जाएगा।’’

वाडिया ने कहा, ‘‘अभी घरेलू मैदान पर केवल सात मैच खेले जाते हैं। ये बहुत कम है। इनकी संख्या कम से कम 14 होनी चाहिए। मुझे वास्तव में लग रहा है कि अब आईपीएल का सत्र लंबा खिंचेगा जो कि लंबे समय से अपेक्षित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आईपीएल को चार महीने के लंबे सत्र तक आयोजित नहीं किया जा सकता है तो क्यों न इसका आयोजन दो सत्रों में किया जाए। इनमें से एक सत्र भारत में और दूसर किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है। भारतीय दुनिया भर में हर जगह हैं। पूरी संभावना है कि आईपीएल में अब अधिक मैच होंगे।’’ 

Open in app