IPL 2022 Retentions: रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों का खुलासा कल, कई टीम में दुविधा, सूर्यकुमार, हार्दिक, केएल राहुल और सुरेश रैना पर मुश्किल में फ्रेंचाइजी, देखें

IPL 2022 Retentions: मौजूदा आठ टीम के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने के बाद दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा।

By भाषा | Published: November 29, 2021 05:22 PM2021-11-29T17:22:11+5:302021-11-29T17:29:16+5:30

IPL 2022 Retentions Suryakumar yadav, suresh raina Hardik pandya, KL Rahul 30 nov retained players many teams trouble Franchisee see | IPL 2022 Retentions: रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों का खुलासा कल, कई टीम में दुविधा, सूर्यकुमार, हार्दिक, केएल राहुल और सुरेश रैना पर मुश्किल में फ्रेंचाइजी, देखें

सूर्यकुमार यादव और अनुभवी कीरोन पोलार्ड को भी टीम रिटेन करना चाहेगी।

googleNewsNext
Highlightsतीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।एनरिच नॉर्किया को अपने साथ बरकरार रखना लगभग तय है।स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम को छोड़कर जा रहे हैं।

IPL 2022 Retentions: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन (अपने साथ बरकरार रखने) करने की समय सीमा मंगलवार को खत्म हो रही है और ऐसे में कुछ टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती हैं।

कुछ टीम कम खिलाड़ियों को रिटेन करके नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ियों से अपनी टीम का कोर बनाने का प्रयास करेंगी। अगले साल होनी वाली बड़ी नीलामी से पहले अंतिम लम्हों में अधिकतर टीम अपनी पसंद के खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने के प्रयास कर रही हैं।

मौजूदा आठ टीम के रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने के बाद दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी। मौजूदा आठ टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं जिसमें तीन से अधिक भारतीय और दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते।

समय सीमा खत्म होने से पहले रिटेन होने वाले संभावित खिलाड़ियों के नाम पर विचार कर रहा है:

दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी साव, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया को अपने साथ बरकरार रखना लगभग तय है। टीम को हालांकि आर अश्विन और कागिसो रबाडा जैसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को छोड़ना होगा जिन्हें टीम नीलामी में खरीदने का प्रयास कर सकती है। कंधे में चोट के बाद वापसी करते हुए दिल्ली की कप्तानी वापस नहीं मिलने के कारण स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम को छोड़कर जा रहे हैं।

मुंबई इंडियन्स: पांच बार की चैंपियन टीम कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह के आसपास टीम तैयार करेगी। सूर्यकुमार यादव और अनुभवी कीरोन पोलार्ड को भी टीम रिटेन करना चाहेगी। टीम के सामने हालांकि सूर्यकुमार और इशान किशन में से एक को चुनने की चुनौती हो सकती है। गेंदबाजी नहीं कर पाने के कारण हार्दिक पंड्या पहले जैसे आलराउंडर नहीं हैं लेकिन टीम उन्हें नीलामी में दोबारा खरीदने का प्रयास कर सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स: चार बार की चैंपियन सुपरकिंग्स की टीम अपने चार खिलाड़ी लगभग तय कर चुकी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिटेन होना तय है जबकि पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रुतुराज गायकवाड़ को टीम बरकार रख सकती है। विदेशी खिलाड़ियों में आलराउंडर मोईन अली और लंबे समय से टीम के साथ जुड़े रहे फाफ डुप्लेसिस में से एक को चुनने का मुश्किल फैसला टीम को करना होगा।

पंजाब किंग्स: कप्तान लोकेश राहुल का नीलामी में उतरना लगभग तय है और ऐसे में फ्रेंचाइजी नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी। टीम हालांकि अर्शदीप और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोशिश करेगी जिन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। टीम को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और निकोलस पूरन के बीच से चुनन होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स: टीम के वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को बरकार रखने की संभावना है लेकिन इसका मतलब है कि इंग्लैंड की विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और शुभमन गिल को टीम को नीलामी में उतारना होगा। मोर्गन की अगुआई में नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी नेतृत्वक्षमता को देखते हुए उन्हें रिलीज करने का फैसला आसान नहीं होगा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन को कप्तान बनाने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली लेकिन टीम के उन्हें और इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को बरकरार रखने की संभावना है। बेन स्टोक्स को बकरार रखने को लेकर टीम दुविधा में होगी जो चोट और मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण पिछले सत्र के अधिकतर मैचों में नहीं खेले। फिटनेस को लेकर जूझने वाले जोफ्रा आर्चर भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें लेकर टीम दुविधा में होगी। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले यशस्वी जायसवाल भी रिटेन होने की दौड़ में हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: कप्तान छोड़ने वाले विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को रिटेन किया जाएगा जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी पिछले सत्र में अच्छे प्रदर्शन से टीम का भरोसा जीता है। यादगार आईपीएल के बाद भारत की ओर से सफल पदार्पण करने वाले हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज के बीच रिटेन होने के लिए संघर्ष होगा। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को छोड़ने का फैसला भी आसान नहीं होने वाला।

सनराइजर्स हैदराबाद: पिछले सत्र में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के साथ मतभेद के चलते गलत कारणों से खबरों में रहे सनराइजर्स का केन विलियमसन और राशिद खान को रिटेन करना लगभग तय है। टीम को देखना होगा कि वे अपना तेज गेंदबाजी आक्रमण भुनेश्वर कुमार और टी नटराजन को लेकर बनाएंगे या नई शुरुआत करेंगे। 

Open in app