IPL 2022: आईपीएल फाइनल 29 मई को, मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच, 10 टीम और दो ग्रुप, जानें सबकुछ

IPL 2022: बीसीसीआई की योजना के मुताबिक टूर्नामेंट 27 मार्च से शुरू होकर 29 मई को खत्म होगा। सभी 10 टीम खेलने को लेकर उत्सुक है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 23, 2022 09:10 PM2022-02-23T21:10:18+5:302022-02-23T21:11:23+5:30

IPL 2022 Mumbai Host 55 Matches Remaining 15 Set Held In Pune bcci 10 team 2 group 29 may final see  | IPL 2022: आईपीएल फाइनल 29 मई को, मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच, 10 टीम और दो ग्रुप, जानें सबकुछ

कुल 55 मैचों की मेजबानी करने वाले तीन स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम हैं।

googleNewsNext
Highlightsकमेंटेटरों को 19 मार्च से 7 जून तक ईमेल के जरिए उपलब्ध कराने को कहा है।आईपीएल 2022 भारत में ही होगा। आईपीएल 2022 सीजन चार स्थानों पर खेला जाएगा।

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मेगा नीलामी बेंगलुरु में खत्म हो गई है। फैंस को शेड्यूल का इंतजार है। बीसीसीआई ने यह फैसला अभी तक नहीं किया है कि आईपीएल का आयोजन किस शहर में किया जाए। इतना तय है कि आईपीएल 2022 भारत में ही होगा। 

क्रिकबज की एक रिपोर्ट से पता चला है कि आईपीएल 2022 सीजन चार स्थानों पर खेला जाएगा, तीन मुंबई में और एक पुणे में। कुल 55 मैचों की मेजबानी करने वाले तीन स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम हैं। बाकी 15 मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

सभी टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार और ब्रेबोर्न और पुणे में तीन-तीन मैच खेलने के लिए तैयार हैं। आधिकारिक प्रसारक 26 मार्च से शुरू करना चाहते हैं और बोर्ड 27 मार्च को उद्घाटन मैच कराने पर इच्छुक है। टूर्नामेंट का समापन रविवार 29 मई को होना है।

किसी भी स्थिति में, प्लेऑफ के लिए स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं। गुरुवार 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। एक टीम को 14 मैच खेलने होंगे। अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार भिड़ेंगे।

Open in app