IPL 2022 Final: इस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें कितने रन बना डाले, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची

IPL 2022 Final: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 616 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। लखनऊ के ही डिकॉक 508 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 30, 2022 12:10 AM2022-05-30T00:10:01+5:302022-05-30T00:11:11+5:30

IPL 2022 Final Orange Cap Champion Jos Buttler 863 runs see the list of top-5 batsmen | IPL 2022 Final: इस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जानें कितने रन बना डाले, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची

 राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया।

googleNewsNext
Highlightsपहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया।गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या 487 रन के साथ चौथे स्थान पर रहे। गुजरात के शुभमन गिल 483 रन के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

IPL 2022 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल मुकाबला खत्म हो गया है। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 863 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 83 चौके और 45 छक्के मारे। इस सत्र में 4 शतक लगाए।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 616 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। लखनऊ के ही डिकॉक 508 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या 487 रन के साथ चौथे स्थान पर रहे। गुजरात के शुभमन गिल 483 रन के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया।

उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुभमन गिल ने जब जीत की औपचारिकता पूरी की तो एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा। एक नयी नवेली टीम को दुनिया की इस सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके ‘कैप्टन कूल’ हार्दिक पंड्या को।

पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया । जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला । टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया । गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। 

 

Open in app