IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, हर्षल पटेल की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देना सही

IPL 2021: हर्षल पटेल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद नोबॉल डाली थी लेकिन वह लेग साइड की तरफ थी तो चेतावनी नहीं दी गई।

By भाषा | Published: April 15, 2021 4:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा। पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई।टीम ने 40 में से 35 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली।

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देने का अंपायरों का फैसला सही था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस मैच में सनराइजर्स को छह रन से हराया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर उस फैसले से खुश नहीं दिखे। बेलिस ने कहा ,‘‘ वह (वॉर्नर) निराश था क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और हार गए थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘अंपायर का फैसला सही था। पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई।

दूसरी गेंद निश्चित तौर पर नोबॉल थी लिहाजा अंपायर सही थे।’’ हर्षल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद नोबॉल डाली थी लेकिन वह लेग साइड की तरफ थी तो चेतावनी नहीं दी गई। इसके बाद आखिरी ओवर में फुलटॉस डालने पर उसे चेतावनी मिली। बेलिस ने कहा कि उनकी टीम ने 40 में से 35 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने आखिरी कुछ ओवरों में रन दे दिये। इसके बाद बल्लेबाजी में भी एक ओवर में तीन विकेट गिर गए जो खराब क्रिकेट और बल्लेबाजों के खराब शॉट थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने 35 ओवर अच्छा खेला लेकिन ऐसी शानदार टीमों के खिलाफ पूरे 40 ओवर अच्छा खेलना होता है।’’

आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद नबी की जगह जैसन होल्डर को उतारने के फैसले पर उन्होंने कहा ,‘‘ नबी को पहले मैच में चोट लगी थी और वह फिट नहीं था। उसका सिर भारी हो रहा था और काफी दर्द थी। इससे हमें जैसन को उतारने का मौका मिला।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘वह अब अभ्यास कर रहा है ।इस मैच से पहले हमने दो दिन अभ्यास किया जिसमें से एक दिन वह भी था।’ सनराइजर्स का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा। 

शाहबाज ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया : सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताने वाला प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित कर दी है । अहमद ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच की तस्वीर पलट दी ।

आरसीबी ने आठ विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाने के बावजूद छह रन से मैच जीत लिया । सिराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार दोनों ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था । बतौर हरफनमौला शाहबाज के आने से हमें एक अतिरिक्त विकल्प मिला । विकेट धीमा था और टर्न ले रहा था जिस पर शाहबाज असरदार साबित हुआ ।’’

शाहबाज ने 17वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समाद के विकेट लिये । सिराज ने कहा ,‘‘वाशिंगटन सुंदर के भी ओवर बाकी थे लेकिन विराट भाई ने सोचा कि क्रीज पर दो खब्बू बल्लेबाज हैं तो बायें हाथ के स्पिनर को लगाना चाहिये । उसने अपने पहले ओवर में मनीष पांडे को परेशान किया था । उसे ओवर सौंपने का फैसला सही साबित हुआ ।’’ 

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या