IPL 2020, MI vs RCB: जसप्रीत बुमराह का तहलका, आईपीएल में पूरा किया अनूठा 'शतक'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में छह विकेट पर 164 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 28, 2020 09:19 PM2020-10-28T21:19:31+5:302020-10-28T21:34:01+5:30

IPL 2020, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore : Jasprit Bumrah 100 IPL wickets complete | IPL 2020, MI vs RCB: जसप्रीत बुमराह का तहलका, आईपीएल में पूरा किया अनूठा 'शतक'

जसप्रीत बुमराह आईपीएल करियर में 102 विकेट झटक चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई-आरसीबी के बीच सीजन का 48वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 164 रन।जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में विकेटों का शतक।

IPL 2020, MI vs RCB: आईपीएल 2020 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इस मैच के साथ जसप्रीत बुमराह के 100 आईपीएल विकेट भी पूरे हो चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में प्रदर्शन

26 वर्षीय जसप्रीत बुमराह 89 आईपीएल मैचों में अब तक 7.50 की इकॉनमी के साथ कुल 102 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार पारी में चार विकेट भी झटके हैं। बुमराह ने आईपीएल करियर में 2020 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 2526 रन दिए हैं।

शानदार शुरुआत के बावजूद आरसीबी नहीं बना सका विशाल स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और देवदत्त पड्डिकल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। फिलिप 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद पड्डिकल ने मोर्चा संभाला और 45 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से 74 रन की पारी खेली, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी 20 रन तक नहीं पहुंच सका और एक वक्त विशाल स्कोर की ओर नजर आ रही आरसीबी निर्धारित ओवरों में सिर्फ 164 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से बुमराह ने 3, जबकि बोल्ट, चाहर और पोलार्ड ने 1-1 शिकार किए।

आरसीबी ने किए ये 3 बदलाव

मुंबई की टीम ने अंतिम 11 में कोई बदलाव नहीं किया जबकि आरसीबी ने नवदीप सैनी, आरोन फिंच और मोईन अली की जगह शिवम दुबे, जोश फिलिपे और डेल स्टेन को टीम में शामिल किया है।

चोटिल रोहित शर्मा के लगातार तीसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर टिकी हैं।

Open in app