IPL 2020, MI vs RR: मुंबई इंडियंस के खेमे में नहीं कोई बदलाव, जानिए राजस्थान की Playing XI

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 6, 2020 07:08 PM2020-10-06T19:08:43+5:302020-10-06T19:35:40+5:30

IPL 2020, Mumbai Indians vs Rajasthan Royals, Playing XI: Mumbai Indians opt to bat | IPL 2020, MI vs RR: मुंबई इंडियंस के खेमे में नहीं कोई बदलाव, जानिए राजस्थान की Playing XI

IPL 2020, MI vs RR: मुंबई इंडियंस के खेमे में नहीं कोई बदलाव, जानिए राजस्थान की Playing XI

googleNewsNext
Highlights मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच।मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं।राजस्थान के खेमे में 3 बड़े बदलाव।

IPL 2020, MI vs RR: आईपीएल 2020 में मंगलवार (6 अक्टूबर) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 20वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने किए 3 बदलाव

मुंबई ने पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रॉयल्स ने तीन बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी को अंतिम एकादश में जगह दी है।

यहां देखें टॉस

दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच

शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान के लिए कठिन चुनौती होगी और अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ा है। दोनों टीमों के अब तक कुल 23 मैच आमने-सामने रही हैं, जिनमें से 11 मुंबई और इतने ही राजस्थान ने जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, टॉम कर्रन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।

पिच और वेदर रिपोर्ट

यहां तीन मुकाबलों में पहली पारी में और इतने ही मैचों में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पिच से तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी सफलता मिल रही है। बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब हो सकता है। वहीं ह्यूमिडिटी 52 प्रतिशत होगी।

Open in app