डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डिकल ने ठोका अर्धशतक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तारीफ में कहे ये शब्द

आईपीएल सीजन 13 का तीसरा मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 10 रन से जीत दर्ज की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2020 05:32 PM2020-09-22T17:32:21+5:302020-09-22T17:37:59+5:30

IPL 2020: Left hander's grace so delightful- Sourav Ganguly lauds RCB opener Devdutt Padikkal | डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डिकल ने ठोका अर्धशतक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तारीफ में कहे ये शब्द

डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डिकल ने ठोका अर्धशतक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तारीफ में कहे ये शब्द

googleNewsNext

भारत के भावी स्टार माने जा रहे देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में शानदार पदार्पण करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन केरल के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह मिलने के बाद वह काफी नर्वस थे। बीस वर्ष के पडिक्कल ने 42 गेंद में 56 रन बनाये जिसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन जोड़े। 

खुद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पड्डिकल की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया, “पड्डिकल की शानदार पारी देखना सुखद रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।”

पडीक्कल ने मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बातचीत में कहा, ‘‘जब मेरे पदार्पण की खबर मिली तो मैं काफी नर्वस हो गया। लेकिन बल्लेबाजी के लिये उतरने पर कुछ गेंद खेलने के बाद स्वाभाविक हो गया था।’’ 

उन्होंने कहा कि आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से हम अभ्यास कर रहे हैं और मैने विराट भैया से बहुत कुछ सीखा। मैं उनसे सवाल पूछता रहता हूं। आज भी जब मैं फिंच के साथ खेल रहा था तो उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा जताया।’’

चहल ने अपने आखिरी और पारी के 16वें ओवर के बारे में कहा कि वह आक्रामक गेंद डालना चाहते थे जबकि रक्षात्मक फील्ड लगाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘वह अहम ओवर था। मुझे लगा कि इस पर रन पड़ेंगे लेकिन यह भी लगा कि यह ओवर टीम के पक्ष में जा सकता है। मैं विकेट लेना चाहता था जबकि फील्ड रक्षात्मक थी। विराट भैया से आक्रामक गेंदबाजी के बारे में ही बात की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद लेग स्टम्प पर थी जिसे मारना मुश्किल था। विजय शंकर के आने पर एबी और विराट ने कहा कि गुगली डालो। हमें पता था कि सही जगह पर गिरने पर नया बल्लेबाज इसे भांप नहीं सकेगा।’’ चहल ने कहा कि कोरोना वायरस ब्रेक के कारण लंबे समय बाद खेलने की वजह से वह भी काफी नर्वस थे लेकिन नेट पर किया गया कड़ा अभ्यास काफी काम आया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app