IPL 2020, SRH vs RCB, Playing XI: 'करो या मरो' के मैच में हैदराबाद को झटका, चोट की वजह से नहीं खेल रहा ये अहम खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 06, 2020 5:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच।हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।चोट की वजह से नहीं खेल रहे ऋद्धिमान साहा।

IPL 2020, SRH vs RCB, Playing XI: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इस अहम मैच में नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को चुना गया है। बैंगलोर ने तीन बदलाव किए हैं। उसने क्रिस मॉरिस, जोशुआ फिलिप और शाहबाज अहमद की जगह एडम जांपा, आरोन फिंच और नवदीन सैनी को अंतिम एकादश में रखा है।

दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो का मैच'

कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद जीत की इस लय को कायम रखते हुए खिताब की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरी है। वहीं आरसीबी के इरादे भी कुछ कम नहीं हैं। टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा है।  इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

यहां देखें टॉस-

इस मुकाबले में हारनेवाली टीम एलीमिनेट (स्पर्धा) से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतनेवाली टीम को क्वालिफायर-1 की हारनेवाली टीम के खिलाफ खेलना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है...

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जांपा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या