IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: शिखर धवन ने जड़ा 41वां अर्धशतक, इस सीजन बना चुके 600+ रन

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 8, 2020 09:05 PM2020-11-08T21:05:07+5:302020-11-08T22:50:01+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 2: Shikhar Dhawan 6th IPL half-century in #Dream11IPL 2020 | IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: शिखर धवन ने जड़ा 41वां अर्धशतक, इस सीजन बना चुके 600+ रन

मार्कस स्टोइनिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान शिखर धवन।

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद-दिल्ली के बीच क्वालीफायर-2शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक।दिल्ली ने बनाए 189 रन।

IPL 2020, DC vs SRH, Qualifier 2: आईपीएल 2020 के क्वालीफीयर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बीच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली। ये धवन की इस सीजन धवन का छठी बार 50+ स्कोर रहा। शिखर धवन ने इस सत्र में बैक-टू-बैक 2 शतक जड़कर इतिहास भी रचा था।

इस सीजन बना चुके 600 से ज्यादा रन

दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल-13 में अब तक 16 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 603 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं। वहीं इस लीग में अब तक के प्रदर्शन को देखा जाए, तो ये बल्लेबाज 175 मैचों में 34.54 की औसत से 5182 रन बना चुके हैं।

शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी, दिल्ली ने बनााय विशाल स्कोर

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस को शिखर धवन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा। टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 86 रन की साझेदारी की। मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली के खाते में 38 रन जोड़े।

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (21) ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाकर दिल्ली को विशाल स्कोर की ओर ला दिया। यहां से धवन ने शिमरॉन हेटमायर के साथ अगले विकेट के लिए 52 रन जुटाए। धवन 50 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।

सनराइजर्स की टीम में नहीं कोई बदलाव

दिल्ली ने शिमरॉन हेटमायर और प्रवीण दुबे को अंतिम एकादश में शामिल किया है। सनराइजर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अब भी चोटिल हैं और उसने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Open in app