आईपीएल के 12 सीजन के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिनी महिला आईपीएल कराने का फैसला किया है। सोमवार को दिल्ली में हुई प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक में इसके लिए प्रारूप पर फैसला किया गया, जिसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी।
इस साल टूर्नामेंट में ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों के साथ टीमों में 14-14 खिलाड़ी होंगी। पिछले साल टूर्नामेंट में शामिल होने वाली कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा इस बार डेन वैन नीकेर, डिआंड्रा डोटिन, मैरीजेन कप और चमारी अट्टापट्टू भी खेलती दिख सकती हैं।
पिछले साल भी आईपीएल के दौरान महिलाओं के आईपीएल के लिए प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया था, लेकिन इस साल बोर्ड ने प्रदर्शनी मैच के बजाय तीन टीमों के बीच चार मैचों का मिनी टूर्नामेंट कराने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार लॉजिस्टिक और ब्रॉडकास्टिंग जैसी समस्याओं से बचने के लिए बोर्ड ने फैसला किया है कि यह सभी मैच आइपीएल के प्लेऑफ वाले मैच के दौरान खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम एक-एक बार एक-दूसरे का सामना करेंगी और शीर्ष दो टीमें 12 मई को फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
सूत्रों ने कहा, 'मैचों का आयोजन रात आठ बजे से होगा। एक मैच विशाखापट्टनम में, जबकि अन्य मैच संभवत: बेंगलुरु में खेले जाएंगे।'
पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई में महिलाओं का एक प्रदर्शनी मैच रखा गया था, जिसमें दो टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान एक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Trailblazers) और दूसरी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (Supernovas) थीं। हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को तीन विकेट से हराया था।