IPL 2019: हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन-सी टीम आगे, कौन पीछे?

IPL Points Table 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई।

By सुमित राय | Updated: March 30, 2019 07:46 IST2019-03-30T07:46:53+5:302019-03-30T07:46:53+5:30

IPL 2019 Points Table after Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Match | IPL 2019: हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन-सी टीम आगे, कौन पीछे?

IPL 2019: हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, देखें कौन-सी टीम आगे, कौन पीछे?

IPL Points Table 2019: संजू सैमसन (नाबाद 102 रन) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की जीत में डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) ने उपयोगी पारी खेली और सैमसन के शतक पर पानी फेर दिया।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन मौजूदा आईपीएल सत्र में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 199 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। इस मैच से पहले हैदराबाद की टीम छठे नंबर पर थी, लेकिन जीत दर्ज करने के साथ ही टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है और टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर बनी हुई है।

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
कोलकाता220+0.8344
चेन्नई220+0.4954
दिल्ली211+0.7822
हैदराबाद211+0.1902
पंजाब211-0.3502
मुंबई211-0.7752
बैंगलोर202-0.5750
राजस्थान202-0.6720
Open in app