IPL 2019 playoff: आरसीबी अभी भी नहीं हुई है प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, जानिए कैसे पहुंच सकती है अगले दौर में

IPL 2019 playoff: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही अब तक 4 ही मैच जीत सकी हो लेकिन वह अब भी अगले दौर में पहुंच सकती है, जानिए कैसे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 30, 2019 5:27 PM

Open in App

आईपीएल सीजन 12 के शुरुआती छह मैच गंवाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए अपने अगले 6 में से चार मैच जीते, लेकिन फिर भी वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है।

आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में मिली 16 रन से शिकस्त के साथ ही उसके अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, आइए जानें कैसे।

प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है आरसीबी की टीम

दिल्ली की हार से वैसे तो आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। लेकिन गणितीय आंकड़ों के आधार पर उसके अगले दौर में पहुंचने की संभवानाएं अभी भी बाकी है। 

इसके लिए आरसीबी को अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि मुंबई अगले मैच में हैदराबाद को मात दे दे और  केकेआर और पंजाब अपने अगले दो मैचों में से एक ही मैच जीतें। 

आरसीबी का रन रेट भी बेहद खराब है, ऐसे में उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

इसके लिए बाकी बचे आठ मैचों के परिणाम इस तरह होने चाहिए

RCB-राजस्थान को हराएदिल्ली-सीएसके को हराए मुंबई-हैदराबाद को हराएकेकेआ-पंजाब को हराएदिल्ली-राजस्थान को हराए आरसीबी-हैदराबाद को हराएचेन्नई-पंजाब को मात देमुंबई-केकेआर को हराए

ऐसा होने पर पॉइंट् टेबल कुछ ऐसी होगी

1.दिल्ली – 202. मुंबई – 183. सीएसके - 184. आरसीबी – 125. हैदराबाद – 126. केकेआर – 127. पंजाब– 128. राजस्थान – 10

आरसीबी को अपने बाकी बचे दो मैच 30 अप्रैल को घर में राजस्थान रॉयल्स और 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं। 

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या