IPL 2019: 'मांकड' आउट से मचे बवाल पर अश्विन का बयान, 'मैंने योजना नहीं बनाई थी, ये नियम के तहत था'

Ashwin on Mankad: आईपीएल में सोमवार को खेले गए मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड से रन आउट कर दिया,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 26, 2019 11:24 AM2019-03-26T11:24:40+5:302019-03-26T11:39:29+5:30

IPL 2019: It was very instinctive, says Ravichandran Ashwin on Mankad controversy | IPL 2019: 'मांकड' आउट से मचे बवाल पर अश्विन का बयान, 'मैंने योजना नहीं बनाई थी, ये नियम के तहत था'

अश्विन ने जोस बटलर को किया मांकड से रन आउट

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड आउट किए जाने के अपने फैसले पर मचे बवाल पर कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई बहस नहीं करनी है। आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज मांकड से आउट हुआ है।

अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकड की घटना से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम 185 रन के जवाब में एक विकेट पर 108 रन बना चुकी थी। लेकिन बटलर के आउट होने से वह लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। 

बटलर को मांकड आउट किए जाने पर अश्विन ने क्या कहा

बटलर को मांकड किए जाने के अपने फैसले पर खड़े हुए विवाद पर अश्विन ने ज्यादा कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि ये काफी सहज था।उन्होंने कहा, 'देखिए य़े काफी सहज था। मेरी तरफ से ये काफी स्वाभाविक था। इसके लिए कोई योजना नहीं था। ये खेल के नियमों के तहत था। मुझे समझ नहीं आता कि खेल भावना की बात कहां से आती है ' 

अश्विन ने कहा, 'मुझे इसमें खेल भावना की बात समझ में नहीं आती क्योंकि ये नियम है। जो बात एक आदमी पर लागू होती है हर किसी पर लागू नहीं होती है। इसलिए बेहतर है कि दो लोगों के बीच तुलना न हो।'


अश्विन ने बटलर को मांकड आउट कर पलटा मैच का रुख

राजस्थान की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकने से पहले अश्विन ने देखा कि नॉन स्ट्राइक ऐंड पर खड़े जोस बटलर क्रीज से बाहर हैं और उन्होंने बिना उन्हें चेतावनी दिए ही गिल्लियां बिखेरी दीं, जिससे नियमों के मुताबिक बटलर मांकड़ आउट हो गए।

बटलर के आउट होने से पहले राजस्थान का स्कोर 1 विकेट पर 108 रन था, लेकिन उनके आउट होने से पंजाब ने मैच में वापसी कर ली। बटलर ने 43 गेंदों में 69 रन की जोरदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई।

इससे पहले पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए क्रिस गेल की 47 गेंदों में 79 रन की जोरदार पारी की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए थे।

Open in app