IPL, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स ने हैदराबाद को 14 रनों से हराया, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 के 51वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2018 7:33 PM

Open in App

नई दिल्ली, 17 मई: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनो ंसे हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की उम्मीद भी बरकरार रखी है। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। 

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (69), मोइन अली (65) और आखिरी मौकों पर कोलिन डि ग्रैंडहोम (40) और सरफराज खान (नाबाद 22) की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, सिद्धार्थ कौल को दो और संदीप शर्मा को एक सफलता मिली। बासिल थंपी सबसे महंगे गेंदबाद साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 70 रन लुटा दिए।

RCB Vs SRH Live Score अपडेट

- 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। सामने था 219 का लक्ष्य। रॉयल चैलेंजर्स की 14 रनों से जीत।

- 19.1 ओवर: सनराइजर्स को तीसरा झटका। मोहम्मद सिराज की गेंद पर केन विलियम्सन (81) कैच आउट। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौके लगाए। अब बैटिंग के लिए दीपक हुड्डा आए हैं।

- 19 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 199/2. आखिरी ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत।

- 18 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 184/2. मनीष पांडे 29 गेंदों पर 46 रन और केन विलियम्सन 40 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 14 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 130/2. केन विलियम्सन 69 रन और मनीष पांडे 6 रन बनाकर क्रीज पर।

- 10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 91/2. केन विलियम्सन 34 रन और मनीष पांडे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 7.6 ओवर: सनराइजर्स को दूसरा झटका। मोइन अली ने लिया एलेक्स हेल्स का विकेट। अब मनीष पांडे बैटिंग के लिए आए हैं। 8 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 64/2

- 5.1 ओवर: सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका। युजवेंद्र चहल की गेंद पर धवन 18 रन बनाकर आउट। अब केन विलियम्सन क्रीज पर

- 5 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 47/0. शिखर धवन 18 रन और एलेक्स हेल्स 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- दो ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 17/0. धवन 8 रन और एलेक्स हेल्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू, शिखर धवन और एलेक्स हेल्स पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। आरसीबी की ओर से पहला ओवर उमेश यादव ने डाला।

- आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने चौका लगाया। 20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 218/6. अब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य।

- 19.2 ओवर: सिद्धार्थ कौल की गेंद पर राशिद खान ने बाउंड्री लाइन पर कोलिन डि ग्रैंडहोम का लिया शानदार कैच। आरसीबी को छठा झटका।

- 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 208/5. सरफराज खान 5 गेंदों पर 16 रन और कोलिन डि ग्रैंडहोम 15 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 17.1 ओवर: सिद्धार्थ कौल की गेंद पर मंदीप सिंह (4) कैच आउट। शिखर धवन ने लिया कैच। अब बैटिंग के लिए सरफराज खान आए हैं।

-  17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 176/4. कोलिन डि ग्रैंडहोम 9 गेंदों पर 23 रन और मंदीप सिंह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- अब क्रीज पर मंदीप सिंह और कोलिन डि ग्रैंडहोम मौजूद हैं। दोनों को अपना खाता खोलना है। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 149/4

- 14.4 ओवर: आरसीबी को चौथा झटका। राशिद खान की गेंद पर मोइन अली (65) विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच आउट।

- 14.2 ओवर: राशिद खान की गेंद पर डिविलियर्स (69) कैच आउट। धवन ने लिया शानदार कैच। डिविलियर्स ने 39 गेंदों की पारी में 1 छक्का और 12 चौके लगाए।

- 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 130/2. डिविलियर्स 36 गेंदों पर 64 रन और मोइन अली 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 11.3 ओवर: सिद्धार्थ कौल की गेंद पर डिविलियर्स ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर यह फिफ्टी लगाई।

- 11.2 ओवर: सिद्धार्थ कौल की गेंद पर डिविलियर्स के चौके से आरसीबी के 100 रन पूरे।

- 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 73/2. मोइन अली 14 गेंदों पर 20 रन और डिविलियर्स 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। डिविलियर्स अब तक अपनी पारी में 8 चौके लगा चुके हैं।

- 4.5 ओवर: कोहली (12) बोल्ड। राशिद खान ने लिया विकेट। अब मोइन अली बैटिंग के लिए आए हैं। 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 39/2

- 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर- 34/1. कोहली 8 और डिविलियर्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

0.6 ओवर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका लगा। संदीप शर्मा के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पार्थिव पटेल बाउंड्री लाइन पर कैच आउट। सिद्धार्थ कौल ने लिया कैच। अब बैटिंग के लिए एबी डिविलियर्स आए हैं। एक ओवर के बाद स्कोर- 6/1

- रॉयल चैलेंजर्स की बैटिंग शुरू, विराट कोहली और पार्थिव पटेल RCB की पारी शुरुआत कर रहे हैं। सनराइजर्स की ओर से संदीप शर्मा का पहला ओवर।

- सनराइजर्स हैजराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

- शाम 7.30 बजे होगा टॉस

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोइन अली, एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइज़र्स हैदराबादविराट कोहलीकेन विलियम्सनएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या