इंजमाम उल हक ने बताया पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम, कहा, 'हम उनकी तरह खेलना चाहते थे'

Inzamam-ul-Haq: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम बताते हुए कहा है कि उन सबका का सपना उसके जैसा खेलना का था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 11, 2020 04:40 PM2020-03-11T16:40:16+5:302020-03-11T16:40:16+5:30

Inzamam-ul-Haq names Saeed Anwar as Pakistan best ODI player ever | इंजमाम उल हक ने बताया पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम, कहा, 'हम उनकी तरह खेलना चाहते थे'

सईद अनवर ने 1997 में भारत के खिलाफ खेली 194 रन की शानदार वनडे पारी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsसईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे मैचों में 8824 रन बनाएइंजमाम उल पाकिस्तान के लिए 10 हजार वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसकी तरह उनके समेत सभी पाकिस्तानी बल्लेबाज खेलना चाहते थे। इंजमाम का मानना है कि पूर्व ओपनर सईद अनवर पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी हैं।

इंजमान ने अनवर की गेंद पर कड़ा प्रहार करने की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह उस तरह के शॉट खेलते थे जिसे खेलने का औरों का सपना होता था और इसी ने ने उन्हें सफेद गेंद क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाया।

सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे मैचों में 8824 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में 20 शतक और 43 अर्धशतकों जड़े। साथ ही अनवर की 1997 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली गई 194 रन की पारी काफी समय तक वनडे में किसी भा बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। 

इंजमाम ने बताया सईद अनवर को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज

इंजमाम ने PakPassion को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सईद अनवर की बैटिंग ऐसी थी कि हम उनकी तरह खेलना चाहते थे। जिन शॉट का हम रात में सपना देखते थे, वह सुबह उन्हें खेल देते थे।'

इंजमाम ने कहा, 'सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों में, लोग कहते हैं कि मुझमें काफी प्रतिभा थी और मैंने अपनी प्रतिभा के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन मेरा मानना है कि सईद अनवर के पास जो प्रतिभा थी, वह किसी और के पास नहीं थी।'

इंजमाम ने कहा, 'जब वह बैटिंग करते थे, तो क्रिकेट बहुत आसान लगता था। गेंद स्विंग और सीम होती नहीं दिखाई देती थी। जब मैंने उनके साथ बैटिंग की तो मैंने इसका खूब लुत्फ उठाया। वह गेंदबाजों को दबाव में ला देते थे, दूसरों के लिए मैच आसान बना देते थे।'

”पूर्व पाक कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान में कभी भी उनके जैसा कलाई का खिलाड़ी कोई हुआ है। मुझे लगता है कि सईद अनवर पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी रहे हैं। जब आप वनडे एकादश बनाते हैं, वह उसमें आसानी से फिट हो जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान में गेंदों पर जोरदार प्रहार शुरू किया था।  

इंजमाम भले ही सईद अनवर को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज कहें, लेकिन पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मट में सबसे ज्यादा रन उन्होंने खुद बनाए हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए वनडे में 11739 रन बनाए हैं। वह वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं। 

इस लिस्ट में मोहम्मद यूसुफ 9720 रन के साथ दूसरे, सईद अनवर 8824 रन के साथ तीसरे, शाहिद अफरीदी 8064 रन के साथ चौथे और शोएब मलिक 7534 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

Open in app