INDW vs RSAW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली और स्मृति ने रचा इतिहास, 292 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की

India Women vs South Africa Women, One-off Test: शुक्रवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में सलामी जोड़ी ने 292 रनों की साझेदारी की, जो अब तक की महिला टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

By रुस्तम राणा | Updated: June 28, 2024 16:22 IST2024-06-28T15:58:46+5:302024-06-28T16:22:24+5:30

INDW vs RSAW: Shefali and Smriti created history against South Africa, made a record partnership of 292 runs | INDW vs RSAW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली और स्मृति ने रचा इतिहास, 292 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की

INDW vs RSAW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली और स्मृति ने रचा इतिहास, 292 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की

googleNewsNext
Highlightsशुक्रवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में सलामी जोड़ी ने 292 रनों की साझेदारी कीमहिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक की मसबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हैइस जोड़ी ने 2014 में मैसूर में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थिरुश कामिनी और पूनम राउत द्वारा बनाए गए 275 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा

India Women vs South Africa Women, One-off Test: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की। शुक्रवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में सलामी जोड़ी ने 292 रनों की साझेदारी की, जो अब तक की महिला टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इस जोड़ी ने 2014 में मैसूर में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थिरुश कामिनी और पूनम राउत द्वारा बनाए गए 275 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा।

जहां शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रनों की बड़ी पारी खेली, तो वहीं स्मृति मंधाना ने 161 गेंदों में 149 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी में मंधाना ने 27 चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली वर्मा का यह महिला टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक है। 20 वर्षीय शेफाली वर्मा ने महज 194 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। दोहरे शतक के दौरान उन्होंने 23 चौके और 8 छक्के लगाए। 

डेल्मी टकर ने स्मृति मंधाना को कैच आउट कराकर इस सलामी जोड़ी की ऐतिसाहिक साझेदारी को तोड़ने का काम किया। इसके बाद 325 रनों के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। वह रन आउट हुईं। फिलहाल भारत ने पहले दिन ही 400 के स्कोर को पार कर लिया है। भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 55 रनों की पारी खेली है। खबर लिखे जाने तक भारत ने तीसरे सत्र के दौरान 4 विकेट के नुकसान पर 450 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर कप्तान हरमन प्रीत 22 रन बनाकर और रिचा घोष बिना खाता खोले डटी हुईं हैं।
 

Open in app