INDW vs IREW, 3rd ODI: 129 गेंदों में 154 रनों की पारी, प्रतीका रावल ने ODI करियर का जड़ा अपना पहला शतक

रावल ने 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में 20 चौके और एकमात्र छक्का लगाया। 

By रुस्तम राणा | Published: January 15, 2025 02:30 PM2025-01-15T14:30:20+5:302025-01-15T14:39:28+5:30

INDW vs IREW, 3rd ODI: Pratika Rawal scored 154 runs in 129 balls, her first century in ODI career | INDW vs IREW, 3rd ODI: 129 गेंदों में 154 रनों की पारी, प्रतीका रावल ने ODI करियर का जड़ा अपना पहला शतक

INDW vs IREW, 3rd ODI: 129 गेंदों में 154 रनों की पारी, प्रतीका रावल ने ODI करियर का जड़ा अपना पहला शतक

googleNewsNext

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ़ बड़ा स्कोर बनाया है, जिसमें स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल विपक्षी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ाईं। कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले शतक ठोका। फिर प्रतीक रावल ने मंधाना के नक्शेकदम पर चलते हुए वनडे मैचों में अपना पहला शतक पूरा किया। 

स्मृति मंधाना 10 वनडे शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 80 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 26.4 ओवर में 233 रनों की विशाल साझेदारी हुई। जबकि रावल ने 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में 20 चौके और एकमात्र छक्का लगाया। 

उनके अलावा रिचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को और भी मजबूत करने का काम किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 42 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं तेजल हसबनिस ने 25 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। हरलीन देओल 15 रन पर आउट हुईं। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए क्रमश 4 और 11 रन जोड़े। 

इस प्रकार भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अपने 5 विकेट गंवाकर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड ने पहले ही 2-0 से यह श्रृंखला गंवा दी है। अगर उसे यह मैच जीतना है तो दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 436 रनों का स्कोर बनाना होगा।  

Open in app