युवराज-हरभजन की सलाह, टी20 विश्व कप से चार महीने पहले तैयार हो जानी चाहिए टीम

भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है। अगले साल टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

By भाषा | Updated: December 17, 2019 20:34 IST

Open in App

भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह और आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि टी20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट से चार महीने पहले तैयार हो जानी चाहिए। युवराज से यहां ‘एजेंडा आज तक’ के सत्र में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीम को विश्व कप से चार महीने पहले तैयार हो जाना चाहिए मेरा मतलब है आपको पता होना चाहिए कि टीम के साथ कौन से 16 या 14 खिलाड़ी जाएंगे। मुझे लगाता है हमे विश्व कप से पहले तैयार रहना चाहिए।’’

भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है। भारत को 2011 में एकदिवसीय विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने इस मौके पर हरफनमौला शिवम दुबे का समर्थन करते हुए कहा कि वह बायें हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजी भी कर सकता है। उसका टीम में रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि शिवम दुबे के साथ फिटनेस की समस्या है। युवराज के साथी हरभजन सिंह ने भी ऐसे ही विचार जाहिर किये।

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम पहले से संयोजित होनी चाहिए और खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे विश्व कप में खेलेंगे। ऐसा नहीं होना चहिए की किसी के मन में टीम में जगह को लेकर आशंका हो। खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए। भूमिका के बारे स्पष्टता होने से टीम के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’

टॅग्स :टी20हरभजन सिंहयुवराज सिंहआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या