स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने धोनी को बताया पसंदीदा कप्तान, कहा, 'उनकी कप्तानी में खेलने का रहा है ख्वाब'

Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने एमएस धोनी को अपना पसंदीदा कप्तान करार देते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में खेलना उनका सपना रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2020 1:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देकई लोग कहते हैं कि उन्होंने एमएस धोनी जैसा कप्तान नहीं देखा: जेमिमा रोड्रिग्जये हमेशा एक ख्वाब रहा है कि एक दिन मैं उनकी कप्तानी में खेलूंगी: रोड्रिग्ज

इस समय जब देश में कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है तो कई स्टार क्रिकेटर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। 

ये पूछे जाने पर कि वह किस पुरुष क्रिकेटर की कप्तानी में खेलना चाहेंगी, जेमिमा ने 2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया। रोड्रिग्ज ने धोनी की कप्तानी के गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को खेलते देखकर बड़ी हुई हैं। जेमिमा ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलना उनका सपना है। 

जेमिमा ने बताया, क्यों धोनी की कप्तानी में खेलना है उनका सपना

जेमिमा ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन में अपने सर्वश्रेष्ठ कप्तान के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'एमएस धोनी के अलावा कोई नहीं। आप उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में क्या किया, वे दो वर्ल्ड कप जीतना। हमने इंटरव्यू में बहुत कुछ सुना है और कई लोग कहते हैं कि उन्होंने एमएस धोनी जैसा कप्तान नहीं देखा है। तो ये हमेशा एक ख्वाब रहा है कि एक दिन मैं उनकी कप्तानी में खेलूंगी।'

धोनी भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 200 में से 110 मैच जीते हैं, 74 हारे हैं, जबकि 11 मैचों के परिणाम नहीं निकले और 5 मैच टाई रहे। 

धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में खेले थे और कोरोना की वजह से आईपीएल के टलने से उनकी वापसी का इंतजार और लंबा हो गया है।

टॅग्स :जेमिमा रोड्रिग्जएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या