IPL 2020, RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

IPL 2020, RR vs CSK:इस सीजन ये लगातार चौथा मौका है, जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने फील्डिंग चुनी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 22, 2020 07:01 PM2020-09-22T19:01:36+5:302020-09-22T19:38:30+5:30

Indian Premier League 2020, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 4th Match: | IPL 2020, RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

IPL 2020, RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई-राजस्थान के बीच खेला जा रहा सीजन का चौथा मैच।इस सत्र लगातार चौथी बार टॉस जीतकर कप्तान ने चुनी बॉलिंग।पहले मुकाबले में मुंबई को मात दे चुकी चेन्नई।

Indian Premier League 2020, Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 4th Match: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार (22 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान रायल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया है।

आज के मैच में नहीं खेल रहे रायुडू

चेन्नई ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव किया है। अंबाती रायुडू पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए उनकी जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को रखा गया है। गायकवाड़ हाल में कोविड-19 से उबरे हैं।

स्टीव स्मिथ लंबे समय बाद मैदान पर

रॉयल्स का यह वर्तमान सत्र में पहला मैच है। उसके विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान स्टीव स्मिथ, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर और डेविड मिलर शामिल हैं।

यहां देखें टॉस-

पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद धोनी की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। धोनी के इस मैच के दौरान कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।

यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉट्सन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मिलर, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।

Open in app