ग्रीम स्वान ने बांधे कोहली एंड कंपनी की तारीफों के पुल, बोले- टीम इंडिया किसी को भी सस्ते में समेट देगी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट, 79 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं...

By भाषा | Published: July 15, 2020 09:44 PM2020-07-15T21:44:31+5:302020-07-15T21:44:31+5:30

Indian attack will bowl out any team cheaply: Graeme Swann | ग्रीम स्वान ने बांधे कोहली एंड कंपनी की तारीफों के पुल, बोले- टीम इंडिया किसी को भी सस्ते में समेट देगी

ग्रीम स्वान ने बांधे कोहली एंड कंपनी की तारीफों के पुल, बोले- टीम इंडिया किसी को भी सस्ते में समेट देगी

googleNewsNext
Highlightsग्रीम स्वान ने की टीम इंडिया की तारीफ।भारतीय आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगा: स्वान।

इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बुधवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेटने की काबिलियत रखता है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने स्वान पिछले साल सितंबर में वेस्टइंडीज में थे जब भारत की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने मेजबानों को पस्त कर दिया था और मिलकर 40 में से 33 विकेट चटकाये थे जिससे टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से वाइटवॉश की थी।

स्वान ने सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ चैट शो में कहा, ‘‘मुझे यह शानदार लगा था और मैंने उस समय कहा था कि यह भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है।’’

वेस्टइंडीज ने कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहाल होने के बाद साउथम्पटन में पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। स्वान ने कहा कि इंग्लैंड ने शायद वो श्रृंखला नहीं देखी होगी और उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड को टीम से बाहर रखकर गलत चयन किया। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड तब एशेज खेल रही थी, उन्होंने इसे नहीं देखा होगा। हम वहां थे और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अद्भुत फार्म में था। जसप्रीत बुमराह उस श्रृंखला में शानदार फार्म में था।’’

स्वान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्राड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्राड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया।’’

Open in app