IND vs WI: क्रिस गेल-शाहिद अफरीदी के साथ इस क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, सिर्फ 1 कदम दूर

India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6-22 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 04, 2019 5:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 399 छक्के लगा चुके हैं।रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब क 351 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल (534) के नाम सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है।

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं। रोहित शर्मा अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 399 छक्के लगा चुके हैं, वह 400 या उससे अधिक छक्के लगाने वालों की सूची में पहुंचने से महज 1 ही कदम दूर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 462 मुकाबलों में 534 छक्के लगाए। वहीं शाहिद अफरीदी ने 524 मैचों में 476 सिक्स पाकिस्तान के लिए ठोके थे। रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब क 351 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के-

534 - क्रिस गेल (462 मैच)476- शाहिद अफरीदी (524 मैच)399- रोहित शर्मा (351 मैच)398- ब्रैंडन मैकलम (432 मैच)359- एमएस धोनी (526 मैच)

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6-22 दिसंबर के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने वनडे, टी20 समेत टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब मेहमान टीम के पास हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिस गेलशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या