India vs West Indies 1st ODI Match: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप के दम पर वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता मैच

India vs West Indies, 1st ODI: शिमरॉन हेटमायर ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन ठोके। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक रहा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 15, 2019 1:02 PM

Open in App

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल ने लोकेश राहुल (6) और विराट कोहली (4) को आउट कर टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 114 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली। अय्यर 88 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।

केदार जाधव (40) ने रवींद्र जडेजा (21) के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़े, जिसकी बदौलत भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। विपक्षी टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 शिकार किए।

वेस्टइंडीज को महज 11 रन के स्कोर पर सुनील एंब्रीश (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 218 रन की साझेदारी की, जिसके दम वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में आ गई।  हेटमायर ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन ठोके। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक रहा।

उनके आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 151 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 102 रन बनाए और निकोलस पूरन (नाबाद 29) के साथ अटूट अर्धशतकीय साझेदारी कर 13 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिलाई। भारत की ओर से दीपक चाहर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट झटके।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), सुनील एंब्रीश, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीकीरोन पोलार्डऋषभ पंतश्रेयस अय्यरशाई होपशिमरोन हेटमायेर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या