IND vs SA: शिखर धवन इस खास रिकॉर्ड से महज 4 रन दूर, दिए फॉर्म में वापसी के संकेत

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान होगा एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2019 12:18 PM

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी20 में 31 गेंदों में 40 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। 

अंगूठे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से धवन कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे और वेस्टइंडीज दौरे पर भी प्रभावित नहीं कर सके थे। 

धवन ने दिए फॉर्म में वापसी के संकेत

खासतौर पर टी20 क्रिकेट में धवन की खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। मोहाली में 40 रन की पारी खेलने से पहले उन्होंने अपनी पिछली सात टी20 इंटरनेशनल पारियों में महज 105 रन ही बनाए थे। 

अपनी लय हासिल करने के लिए धवन भारत ए के लिए खेल और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक जड़ दिए। 

धवन के पास तीसरे टी20 में एक नए कमाल का मौका

शिखर धवन के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले जाने वाले तीसरे टी20 के दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

धवन टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे करने से महज 4 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 6996 रन बनाए हैं। अगर धवन तीसरे टी20 में ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह सुरेश रैना, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

उन्होंने अब तक अपने 247 टी20 मैचों में 31.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं, जिनमें 53 अर्धशतक शामिल हैं।

भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन 

विराट कोहली-8547 रनसुरेश रैना-8392 रनरोहित शर्मा-8303 रनशिखर धवन-6996 रन

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs दक्षिण अफ्रीकारोहित शर्माविराट कोहलीसुरेश रैना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या