IND vs SA: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, फैंस ने जमकर किया ट्रोल, उठी, 'धोनी को लाने की मांग'

Rishabh Pant: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत महज 4 रन बनाकर आउट हो गए, हुए जमकर ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2019 10:40 AM2019-09-19T10:40:03+5:302019-09-19T10:44:34+5:30

India vs South Africa: Rishabh Pant fails again during 2nd T20, gets trolled on social media | IND vs SA: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, फैंस ने जमकर किया ट्रोल, उठी, 'धोनी को लाने की मांग'

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 4 रन बनाकर हो गए आउट

googleNewsNext
Highlightsऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 4 रन बनाकर हुए आउटपंत ने भारत के लिए अपनी 18 टी20 पारियों में महज 306 रन बनाए हैं

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ले से खराब प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी जारी रहा। पंत इस मैच में 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीता।

इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी पंत टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे थे और एकमात्र 65 रन की पारी को छोड़कर पूरे दौरे पर रन बनाने के लिए जूझते रहे थे।

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी खराब शॉट खेलकर आउट होने से उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। पंत ने पारी के 14वें ओवर में फॉरट्यून की लेग साइड की गेंद पर फाइन लेग पर खड़े तबरेज शम्सी को कैच थमा दिया। 

फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, हुए जमकर ट्रोल

पंत के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया में फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कइयों ने तो एमएस धोनी को टीम में वापस लाने की मांग की।

पंत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक अपने 19 टी20 मैचों की 18 पारियों में 20.40 की औसत से महज 306 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। आलम ये है कि पंत अपनी इन 18 टी20 पारियों में से 11 बार दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे हैं।

पंत के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। खुद कप्तान कोहली, कोच रवि शास्त्री और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ पंत को अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करने की बात कहते हुए चेतावनी दे चुके हैं।  

Open in app