6 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 पीछे चल रही साउथ अफ्रीकी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ बाकी बचे चार वनडे मैचों से विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बाहर हो गए हैं। डी कॉक चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टीम से बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज से सबसे पहले तेज गेंदबाज डेल स्टेन पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 3 वनडे मैच से और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पूरी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।
डी कॉक को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है, जिसके कारण वो 2-4 हफ्ते क्रिकेट मैदान से बाहर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर डा. मोहम्मद मूसाजी ने बताया कि दूसरे वनडे के दौरान क्विंटन कलाई में बहुत ही गहरी चोट आई थी और इससे उबरने में उन्हें 2-4 हफ्ते का समय लगेगा। इस कारण वह सीरीज के चार वनडे में नहीं खेल पाएंगे। ऐसा संभावना है कि वो टी-20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे।
सीरीज से डी कॉक के बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में किसी भी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। इस कारण यह उम्मीद जताई जा रही है कि केपटाउन में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे में हैनरिच क्लासेन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को डरबन में खेले पहले वनडे में 6 विकेट और सेंचुरियन में खेले दूसरे वनडे में 9 विकेट से हराया था। इससे पहले भारतीट टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वनडे और टेस्ट के अलावा भारतीय टीम को 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।