IND vs SA: मयंक अग्रवाल ने छठे टेस्ट में ही कर ली सचिन तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों की बराबरी

India vs South Africa: ये मयंक अग्रवाल का छठा टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 60.50 की औसत से 605 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 10, 2019 5:27 PM

Open in App

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। इसी के साथ मयंक ने एक खास मामले में सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी भी कर ली। मयंक अग्रवाल अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार मैचों में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन चुके हैं।

साल 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली बार ये कारनामा किया था। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में सेंचुरी ठोक चुके हैं। मयंक अग्रवाल ने विशाखापट्टनम में पहली इनिंग के दौरान 215 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने पुणे में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। वह इसी के साथ वीरेंद्र सहवाग (2009-10) के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों शतक लगाने वाले भारतीय:

मोहम्मद अजहरुद्दीन: 109 कोलकाता, 163* कानपुर (1996)

सचिन तेंदुलकर: 100 नागपुर, 106 कोलकाता, 111* सेंचुरियन (2010)

वीरेंद्र सहवाग: 109 नागपुर, 165 कोलकाता (2010)

मयंक अग्रवाल: 215 विशाखापट्टनम, 103* पुणे (2019)

ये मयंक अग्रवाल का छठा टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 60.50 की औसत से 605 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने टेस्ट में अब तक 2 शतक, 1 दोहरा शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। मयंक इस फॉर्मेट में अब तक 70 चौके और 13 छक्के जड़ चुके हैं।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 273 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों विकेट तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने लिए। स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।

टॅग्स :मयंक अग्रवालसचिन तेंदुलकरमोहम्मद अज़हरुद्दीनवीरेंद्र सहवागभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या