भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 12-18 मार्च के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमें इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया ने भले ही हाल ही में संपन्न न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है, लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज अपने पक्ष में की है। इस बार परिस्थितियां भारत के हिसाब से रहने वाली हैं। अपने घर पर टीम इंडिया को अनुभव का फायदा मिल सकता है।
वहीं साउथ अफ्रीका ने पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ रही थी। ऐसे में मेहमान टीम को भी कमतर नहीं आंका जा सकता है।
बता दें कि टीम इंडिया में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि चोटिल ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है और वह फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी टीम में वापसी की है।
साउथ अफ्रीकी खेमे की बात करें, तो क्विंटन डी कॉक की अगुवाई में फाफ डु प्लेसिस, वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिल, फेहलुकवायो और लुंगी एंगिडी से भारती टीम को संभलकर रहना होगा।
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Hotstar औ Jio TV एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम:
12 मार्च: पहला वनडे, धर्मशाला, दोपहर 1.30 बजे से15 मार्च: दूसरा वनडे, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे से18 मार्च: तीसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे से
क्या है पूरी टीम:
भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जेनमैन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।