India vs New Zealand T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 मैच, सीरीज से पहले जानें टॉप 5 रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 सीरीज में 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

By सुमित राय | Published: January 22, 2020 12:53 PM2020-01-22T12:53:21+5:302020-01-22T12:53:21+5:30

India vs New Zealand T20 series team analysis top scorer, highest wicket taker, head to head, maximum runs, Top 5 records of India and New Zealand | India vs New Zealand T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 मैच, सीरीज से पहले जानें टॉप 5 रिकॉर्ड

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टी20 मैचों में सिर्फ तीन जीत मिली है।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच चुकी है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा।टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच चुकी है, जहां सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन पर देखें तो यह इंडियन फैंस को निराश करने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों आखिरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं, जब किवी टीम ने जीत दर्ज की थी। टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आई हैं और 8 मौकों पर न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी है, जबकि तीन मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हम आपको बता रहे हैं दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड्स के बारे में।

1. टीम का उच्चतम स्कोर 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 219 रनों का है, जो न्यूजीलैंड ने 6 फरवरी 2019 को वेलिंग्टन में बनाया था, जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। इस मैच में ओपनर टिम सेफर्ट ने 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और टीम को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के उच्चतम स्कोर की बात करें तो यह 6 विकेट पर 208 रन है। भारतीय टीम ने यह स्कोर 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में बनाया था, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

 2. सबसे ज्यादा रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किवी खिलाड़ी बैंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेले 4 टी20 मैचों में 261 रन बनाए हैं। इस दौरान मैकुलम ने 130.5 की औसत और 137.36 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं। 4 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 91 रन है।

अगर भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने 11 मैचों में 223 रन बनाए हैं। धोनी ने 37.16 की औसत और 111.5 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं और उनका उच्चतम स्कोर 49 है।

 3. उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर कोलिन मुनरो के नाम है, जिन्होंने 4 नवंबर 2017 को राजकोट में 58 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी।

भारतीय खिलाड़ी की उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड संयुक्त रुप से शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम है। 1 नवंबर 2017 को दिल्ली में खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 80-80 रन बनाए थे। धवन ने यह स्कोर 52 गेंदों में जबकि रोहित ने 55 गेंदों में बनाया था।

 4. सबसे ज्यादा छक्के

भारत और न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कोलिन मुनरो के नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 17 छक्के जमाए हैं। मुनरो ने भारत के खिलाफ 41.33 की औसत और 165.33 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं।

भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 9 छक्के जमाए हैं। रोहित ने 24.75 की औसत और 130.26 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं।

 5. सबसे ज्यादा विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 16.18 की औसत और 12.5 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट झटके हैं। इसमें टी20 वर्ल्ड के दौरान 15 मार्च 2016 को खेले गए मैच में 18 रन देकर 3 विकेट भी शामिल है।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों में 25.2 की औसत और 15.6 की स्ट्राइक रेट से 5 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने 6 मैच खेले हैं।

Open in app