टी20 में विराट कोहली का क्या होगा रोल, जानें भारत के नए टी20 कप्तान ने क्या कहा, देखें वीडियो

India vs New Zealand: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से रोहित शर्मा इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2021 7:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे।टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है।विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिये तैयार हैं।

India vs New Zealand: भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा टीम के नये ढांचे में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे।

कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे। कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा,‘‘ यह एकदम सरल है। वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है। टीम के नजरिये से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकायें बदल जाती है ।’’ उन्होंने कहा कि मैच के हालात के अनुसार हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी की तुलना में भूमिका अलग होगी । मैच के अनुसार सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिये तैयार है ।’’ रोहित ने कहा ,‘‘ जब विराट वापिस आयेगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वह इतना शानदार बल्लेबाज है।’’ 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्माविराट कोहलीराहुल द्रविड़बीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या