IND vs NZ: 29 फरवरी के दिन शुरू हुआ भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट, टीम इंडिया के लिए 52 साल बाद हुआ ये अनोखा कमाल

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्चर्च में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से शुरू हुआ है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 29, 2020 12:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत केवल दो बार ही 29 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट का हिस्सा रहा हैभारत ने इससे पहले 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेला था ऐसा टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार से क्राइस्टचर्च में शुरू हुआ दूसरे टेस्ट मैच 29 फरवरी के दिन शुरू होने से एक खास रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गया। 

फरवरी में 29 दिन लीप ईयर में ही होते हैं और चार साल में एक ही बार ऐसा होता है जब फरवरी 28 के बजाय 29 दिन की होती है।  

केवल पांचवीं बार 29 फरवरी से शुरू हुआ टेस्ट मैच

ये टेस्ट इतिहास में केवल पांचवां अवसर है जब कोई टेस्ट मैच 29 फरवरी के दिन शुरू हुआ है। वहीं टीम इंडिया केवल दूसरी बार 29 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट में खेल रही है।

टीम इंडिया इससे पहले केवल एक बार 1968 में वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 29 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट में खेली है, यानी टीम इंडिया करीब 52 साल बाद 29 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेल रही है।

29 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड vs भारत, वेलिंगटन, 1968वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1968न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, ऑकलैंड, 1980दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश, चटगांव, 2008न्यूजीलैंड vs भारत, क्राइस्टचर्च, 2020*

न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम इस दौरे पर इस मैच से पहले लगातार चार मैच (3 वनडे, 1 टेस्ट) गंवा चुकी है।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या