बर्मिंघम, 5 अगस्त: पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 9 अगस्त से शुरू होना है। स्टोक्स बर्मिंघम टेस्ट में कुल 6 विकेट झटके थे।
दरअसल, स्टोक्स को पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में एक पब के बाहर मारपीट करने के आरोप में सुनवाई के लिए सोमवार को कोर्ट में पेश होना है। स्टोक्स खुद को निर्दोष बताते रहे हैं हालांकि, मामला कोर्ट में है। ऐसे में स्टोक्स के पास दूसरे टेस्ट में खेलना का मौका तभी होगा जब सोमवार की सुनवाई स्थगित कर दी जाती है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम इस हालात से निपटने की योजना बना चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम प्रबंधन मान कर चल रहा है कि स्टोक्स दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। ऐसे में क्रिस वोक्स को मौका दिया जा सकता है। क्रिस भी इस समय चोट से उबर रहे हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट के लिए क्रिस फिट होंगे।
वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि स्टोक्स जब भी कानून कार्रवाई से उबरकर टीम में आयेंगे, उनका स्वागत रहेगा। रूट ने कहा, 'वह (स्टोक्स) जब अभ्यास के लिए आते हैं या इंग्लैंड की शर्ट पहनते हैं तो वे पूरी तरह से इस टीम के लिए समर्पित हो जाते हैं। कल जो भी होगा, स्टोक्स हमेशा इंग्लिश ड्रेसिंग रूप का अहम हिस्सा रहेंगे।'
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।