Ind vs Eng: भारत ने पारी और 25 रन से जीता आखिरी टेस्ट, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने झटके 5-5 विकेट

India vs England, 4th Test: भारतीय गेंदबाज चौथे टेस्ट के पहले दिन से ही इंग्लैंड पर हावी नजर आए। यही वजह रही कि इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।

By अमित कुमार | Published: March 06, 2021 3:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया।टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।आर अश्विन ने इस मैच में पांच विकेट झटकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

IND vs ENG, 4th Test, England tour of India, 2021: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में एक पारी और 25 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम की इस जीत में आर अश्विन और अक्षऱ पटेल ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए। 

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

इसके साथ ही भारत ने सीरीज 3-1 से जीतकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। जून में लॉडर्स पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा । भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट लेकर तीसरे ही दिन भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। भारत की जीत के साथ आस्ट्रेलिया का विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। 

ऋषभ पंत के शतक ने बदला मैच का रुख

भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत के शतक और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रन की मदद से 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी । दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रन पर आउट हो गई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अनुकूल पिच पर अक्षर ने 24 ओवर में 48 रन देकर पांच और मैच में नौ विकेट लिये जबकि अश्विन ने 22.5 ओवर में 47 रन देकर पांच और मैच में कुल आठ विकेट लिये। अश्विन ने इस श्रृंखला में 30 विकेट लिये और एक शतक समेत 180 रन भी बनाये। 

अपने डेब्यू सीरीज में ही अक्षर पटेल ने छोड़ी छाप

वहीं अक्षर ने इस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। डोम सिबली (तीन) , जाक क्रॉली (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) सहज नहीं दिखे जबकि बेन स्टोक्स (0) गेंद की उछाल का अनुमान नहीं लगा सके और गलत स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए । इंग्लैंड का आखिरी विकेट डैन लॉरेंस के रूप में गिरा जो 96 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए । 

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनअक्सर पटेलऋषभ पंतवॉशिंगटन सुंदरभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या