IND vs BAN: एक ही ओवर में 3 बार DRS को लेकर ऋषभ पंत से हुई गड़बड़ी... और भारत हार गया मैच

India vs Bangladesh: युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में दो बार मुशफिकुर रहीम के पैड के बॉल टकराई, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 4, 2019 11:36 IST

Open in App

बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में 3 नवंबर को खेले गए पहले टी20 मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। ये टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के हाथों पहली हार रही।

इस दौरान भारत ने एक ही ओवर में 3 बार गलत डीआरएस कॉल लिया। दो बार जब बल्लेबाज आउट था, तो पंत ने डीआरएस के लिए कोई उत्सुकता नहीं दिखाई, जबकि इसी ओवर में उन्होंने गलत मौके पर डीआरएस गंवा दिया।

युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में दो बार मुशफिकुर रहीम के पैड के बॉल टकराई, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। रोहित ने इसके बाद ऋषभ पंत से सलाह ली, जिसके बाद उन्होंने डीआरएस ना लेने का फैसला किया। जब रिप्ले देखा गया, तो उसमें रहीम साफतौर पर आउट थे।

इसी ओवर में गेंद रहीम को छकाती हुई विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में गई। पंत ने उत्साह में रिव्यू के लिए कप्तान रोहित को कहा। रिव्यू लिया गया, और गेंद रहीम के बल्ले को बगैर टच किए ही विकेट के पीछे जाती दिखी। टीम इंडिया ने इसी के साथ अपना रिव्यू गंवा दिया।

मैच के बाद खुद रोहित शर्मा ने अपनी गलती को स्वीकार किया। रोहित शर्मा ने कहा, "रहीम ने गेंद बैकफुट पर खेली। हमें लगा कि बॉल विकेट छोड़कर लेग स्टंप के बाहर जा रही है। अगली डिलीवरी को उन्होंने फ्रंट फुट पर खेला। हम अंदाजा ही नहीं लगा सके कि उनकी लंबाई बहुत ऊंची नहीं है।" 

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमरोहित शर्मादिल्लीशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या