दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम 3 नवंबर को एक खास रिकॉर्ड का गवाह बन गया। इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का 1000वां मैच खेला गया। हालांकि भारतीय फैंस के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा, क्योंकि बांग्लादेश ने इस मैच में भारत को 7 विकेट से करारी मात दी।
भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 नुकसान के नुकसान पर 148 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ये टी20 इतिहास में बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत रही
वनडे क्रिकेट में 1 हजार मैच के लिए 24 साल का वक्त लगा था। वहीं टी20 फॉर्मेट में यहां तक का सफर सिर्फ 14 साल में ही पूरा हो गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2005 में पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। पहला टी-20 मैच 7 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।
लगे कितने साल:1000 वनडे - 24 साल1000 टी20- 14 साल
सबसे खास बात ये रही कि टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में 1000वां मैच भारत में ही खेला गया। साल 1984 में हैदराबाद टेस्ट क्रिकेट में इस रिकॉर्ड का गवाह बना था।
तीनों फॉर्मेट में कब-कब खेला गया 1000वां मैच:1000वां टेस्ट - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 19841000वां वनडे - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 19951000वां टी-20 - भारत बनाम बांग्लादेश, दिल्ली, 2019