IND vs BAN, 2nd T20I: फैंस के लिए बुरी खबर, भारी बारिश के चलते रद्द हो सकता है मैच

7 नवंबर को दोनों टीमों के बीच राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में ये मैच खेला जाना है, जिससे पहले ही मौसम विभाग ने बुरे संकेत दे दिए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 4, 2019 14:47 IST

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मैच में दिल्ली का वायु प्रदूषण अड़चनें डाल रहा था। हालांकि बावजूद इसके मुकाबला खेला गया और बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

अब दूसरे टी20 मुकाबले पर संकट मंडरा रहा है। 7 नवंबर को दोनों टीमों के बीच राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में ये मैच खेला जाना है, जिससे पहले ही मौसम विभाग ने बुरे संकेत दे दिए हैं।

यहां भारी बारिश के चलते मैच पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो मैच रद्द हो सकता है।

रीजनल आईएमडी डायरेक्टर जयंता सरकार ने बताया, "तूफान 'महा' बुधवार रात या गुरुवार की सुबह तक द्वारका और दीव में हिट कर सकता है। इस दौरान करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस तूफान की वजह से सौराष्ट्र और साउथ गुजरात में 6-7 नवंबर को तेज बारिश होने की आशंका है।"

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमरोहित शर्मादिल्लीशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या