Ind vs Aus: पहले टी20 में हार के बाद कोहली ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज के आउट होने से हारा भारत

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के दौरान आखिरी पलों में भारत की जीत की उम्मीद जग गई थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 21, 2018 06:38 PM2018-11-21T18:38:11+5:302018-11-21T18:38:11+5:30

India vs Australia: Rishabh Pant dismissal changed things, says Virat Kohli after losing 1st t20 | Ind vs Aus: पहले टी20 में हार के बाद कोहली ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज के आउट होने से हारा भारत

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 4 रन से हारा

googleNewsNext

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में 4 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। बारिश की वजह से 17 ओवर प्रति पारी के मैच में भारत को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन शिखर धवन की 76 रन की शानदार पारी के बावजूद वह 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान विराट कोहली 4 रन बनाकर बल्ले से फ्लॉप रहे।

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी के 14वें ओवर में एंड्रयू टाय के एक ओवर में 25 रन ठोकते हुए जीत की उम्मीद जगा दी थी, इसके बाद भारत को अगली 18 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। लेकिन 16वें ओवर में टाय के ओवर में ही पंत के आउट होने से बाजी भारत के हाथ से निकल गई। 

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले मैच में हार के बाद इस टी20 मैच को बेहद रोमांचक करार देते हुए भारतीय टीम की हार की वजह का खुलासा किया। कोहली ने कहा, 'हमने उतार-चढ़ाव भरी जंग देखी। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में हम लड़खड़ाए, लेकिन अंत में कार्तिक और पंत के साथ होने पर  हमने सोचा कि हम जीतेंगे, लेकिन पंत के विकेट के साथ ही ये फिर से बदल गया।'  

कोहली ने 76 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन की भी तारीफ की और कहा, 'वह टॉप ऑर्डर में बहुत ही मजबूत खिलाड़ी हैं। अभी तक उन्होंने टी20 शतक नहीं जमाया नहीं लेकिन वह जिस अंदाज में खेलते हैं उससे टीम को फायदा होता है।'

कोहली ने कहा, टहम इस मैच की गलतियों से सीख सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं। हमारे पास सोचने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है, जो अच्छी और बुरी दोनों ही चीजें हो सकती हैं।ट

कोहली ने भारतीय दर्शकों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताते हुए कहा, बहुत से भारतीय हमारा समर्थन करने आए थे। ये बहुत ही करीबी मैच था, दर्शकों और साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी बहुत ही रोमांचक मैच था।'

Open in app