HighlightsIndia vs Australia Live Score, 3rd Test Day 2: चौथे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी की।India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी। India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 2: स्टीव स्मिथ 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 2: शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड की नाबाद शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चाय के विश्राम के समय हेड 103 और अनुभवी स्टीव स्मिथ 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाये 27 ओवर में 130 रन बनाकर दबदबा कायम किया।
India vs Australia Live Score, 3rd Test Day 2: एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर एक जोड़ी और एक शतक-
वज़ीर मोहम्मदः पोर्ट ऑफ स्पेन, 1958
एल्विन कालीचरणः पोर्ट ऑफ स्पेन, 1974
मार्वन अटापट्टूः कोलंबो एसएससी, 2001
रामनरेश सरवनः किंग्स्टन - 2004
मोहम्मद अशरफुलः चैटोग्राम, एमए अजीज - 2004
ट्रैविस हेडः ब्रिस्बेन गाबा, 2024
हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर किंग जोड़ी और शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
टेस्ट में गाबा में ट्रैविस हेड
84(187)
24(29)
152(148)
92(96)
0(1)
0(1)
0(1)
101*(115)।
शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड की नाबाद शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। चाय के विश्राम के समय हेड 118 गेंद में 103 और अनुभवी स्टीव स्मिथ 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में बिना विकेट गंवाये 27 ओवर में 130 रन बनाकर दबदबा कायम किया। एडीलेड टेस्ट मैच में शतकीय पारी (140 रन) से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये।
बायें हाथ के इस बल्लेबाज को गेंद को क्षेत्ररक्षकों से दूर खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पारी के 69वें ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन रन लेकर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। हेड की पारी की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने शॉट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने इस तरह की गेंदों को तब आजमाना शुरू किया जब वह परिस्थितियों से अच्छे से सामंजस्य बैठा चुके थे। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में अब तक 13 चौके जड़े है। दूसरे सत्र में आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने खासकर स्मिथ को परेशान किया।
पिछले कुछ मैचों से लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे स्मिथ ने भी धैर्य का शानदार नमूना पेश करते हुए भारतीय गेंदबाजों को दूसरे सत्र में सफलता से दूर रखा। उन्होंने एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए हेड का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 149 गेंद की अबतक की पारी में छह चौके लगाये हैं। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआत में दो विकेट झटक कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (नौ) को चलता किया तो वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखायी। मैच के शुरुआती दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे से की और बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं लगायी। उन्होंने दिन के चौथे ओवर में ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बुमराह ने इस श्रृंखला में ख्वाजा को तीसरी बार आउट किया तो वही पंत ने टेस्ट में अपना 150 वां कैच पकड़ा।
भारतीय गेंदबाजी के अगुआ बुमराह ने अपने अगले ओवर में मैकस्वीनी को पवेलियन की राह दिखायी। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गयी। शुरुआती सफलता के बाद भारत दबाव बनाए रखने में सफल रहा लेकिन स्मिथ और लाबुशेन ने क्रीज पर समय बिताने के लिए रक्षात्मक खेल का सहारा लिया।
स्मिथ के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी की। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी की लेकिन उन्हें वांछित परिणाम नहीं मिल सके। बुमराह को गेंदबाजी से विश्राम देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद रेड्डी को थमाई और इस हरफनमौला खिलाड़ी ने लाबुशेन की 55 गेंद तक चली सतर्क पारी का अंक किया।
लाबुशेन ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप में कोहली ने अच्छा कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 रन पर तीन विकेट गंवा कर मुश्किल में थी। पिछले मैच के शतकवीर ट्रेविस हेड ने क्रीज पर आते ही कुछ अच्छे शॉट खेले और ऑस्ट्रेलिया ने रनों का शतक पूरा किया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।