Highlightsक्रुणाल पंड्या ने सिडनी में तीसरे टी20 में 4 ओवर में 36 रन देकर झटके 4 विकेटये ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैये ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
क्रुणाल पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी में तीसरे टी20 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया है। क्रुणाल ने तीसरे टी20 में चार विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 इंटरनेशनल में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही ये ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
खास बात ये है कि इसी सीरीज के पहले टी20 मैच में क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 55 रन दिए थे जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय स्पिनर का सबसे खराब प्रदर्शन है।
क्रुणाल ने इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके। पंड्या ने डि आर्की शॉर्ट, बेन मैक्डरमाट, ग्लेन मैक्सेवल और एलेक्स केरी को आउट किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन तक ही पहुंच सकी।
इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले क्रुणाल ने इस मैच से पहले 5 मैचों में सिर्फ दो विकेट ही लिए थे। विंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों में सिर्फ एक विकेट ले पाने वाले क्रुणाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी पहले दो टी20 मैचों में एक ही विकेट ले पाए थे। लेकिन तीसरे टी20 मैच में उन्होंने चार विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया।
सिडनी टी20 में क्रुणाल ने अच्छी शुरुआत दिलाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डि आर्की शॉर्ट (33) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अगली ही गेंद पर बेन मैक्डरमाट को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लगातार दो गेंदों में पर विकेट लेते हुए क्रुणाल ने पहले विकेट के लिए हुई 68 रन की ओपनिंग जोड़ी के फायदे को बेकार कर दिया।
क्रुणाल यही नहीं रुके और 90 रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (13) को और फिर 19 गेंदों पर 27 रन बनाने वाले एलेक्स केरी के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।