भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी। इस सीरीज में भारत की कप्तानी लाला अमरनाथ और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डॉन ब्रैडमैन ने की थी। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ एक ही मैच ड्रॉ करवा पाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 4-0 से जीत हासिल की थी।
भारत के लिए इस टेस्ट सीरीज में सबसे कामयाब बल्लेबाज थे विजय हजारे, जिन्होंने 429 रन बनाए थए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कामयाब बल्लेबाज थे डॉन ब्रैडमैन, जिन्होंने 715 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे रे लिंडवॉल ने, जिन्होंने 18 विकेट झटके थे जबकि भारत के लिए कप्तान लाला अमरनाथ ने सबसे अधिक 13 विकेट लिए थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के 1947 में खेली गई टेस्ट सीरीज का परिणाम
पहला टेस्ट, ब्रिस्बेन-ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 226 रन से जीता
दूसरा टेस्ट-सिडनी-मैच ड्रॉ
तीसरा टेस्ट-मेलबर्न-ऑस्ट्रेलिया 233 रन से जीता
चौथा टेस्ट-ऐडिलेड-ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 16 रन से जीता
पांचवां टेस्ट-मेलबर्न-ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 177 रन से जीता
देखें वीडियो: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से जुड़े रोचक तथ्य
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1947 में सबसे कामयाब बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन-715 रन
विजय हजारे-429 रन
दत्तू फाड़कर-314 रन
वीनू मांकड़-306 रन
लिंडसे हैसेट-332 रन
आर्थर मॉरिस-209 रन
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1947 में सबसे कामयाब गेंदबाज
रे लिंडवॉल-18 विकेट
लाला अमरनाथ-13 विकेट
बिली जॉन्सटन-16 विकेट
इयान जॉनसन-16 विकेट
वीनू मांकड़-12 विकेट
दत्तू फाड़कर-8 विकेट